शोपियां एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार की सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान मौके पर छिपे आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने कहा, “पूरा अभियान बाग वाले क्षेत्र पर केंद्रित था। सुरक्षा बलों के वहां छिपे हुए आतंकवादियों के चारों तरफ घेराबंदी तेज करते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। मुठभेड़ अभी जारी है।”
यह भी पढ़ें - अनंतनाग(कश्मीर) मुठभेड़ में मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद, CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

Post a Comment