इमरान से मिले डोनाल्ड ट्रम्प, जानिए कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का क्या दिया प्रस्ताव ?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है। ट्रम्प ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से व्हाइट हाउस में मुलाकात की।


क्रिकेटर से नेता बने खान कतर एअरवेज की उड़ान से रविवार को अमेरिका पहुंचे और अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत अजद मजीद खान के आधिकारिक निवास में ठहरे हुए हैं।


हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए उनके विदेश मत्री शाह महमूद कुरैशी मौजूद थे। काफी तादाद में वहां मौजूद पाकिस्तानी मूल के अमेरिकियों ने भी उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री खान के साथ सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद भी दौरे पर आए हैं।


गौरतलब है कि इमरान से पहले अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर आने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे जो अक्टूबर 2015 में यहां आए थे।


वॉशिंगटन डीसी में ठहरने के दौरान खान ट्रंप से मुलाकात करने के अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी प्रमुख डेविड लिप्टन और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास से भी मिलेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ मंगलवार को उनसे मिलेंगे।

No comments