IND vs SL ICC World Cup 2019: रोहित ने कहा- पांच सेंचुरी कुछ नहीं, अगर भारत नहीं बना चैंपियन
श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने शनिवार (6 जुलाई) को 103 रनों की पारी खेली, जो इस विश्व कप में उनका पांचवां शतक था। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड अब रोहित के नाम दर्ज हो गया है।
IND vs SL ICC World Cup 2019 Rohit Sharma: आईसीसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा।
रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए और मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हर दिन क्रिकेट में नया दिन होता है। मैं जब खेलने जाता हूं तो इस माइंडसेट से जाता हूं जैसे मैंने इससे पहले कोई मैच खेला ही नहीं, कोई सेंचुरी नहीं जड़ी।' रोहित से मैच के बाद पूछा गया कि क्या वो इन पांच शतकों को अपने दोहरे शतकों से ऊपर रखेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'अगर हम वर्ल्ड कप जीत जाते हैं तो हां, अगर नहीं तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। क्योंकि वर्ल्ड कप जीतना सबसे ज्यादा जरूरी है।'
रोहित ने कहा, 'क्रिकेटर के तौर पर हमारा काम है अपनी जिम्मेदारी को निभाना। हम सब वर्ल्ड कप का इंतजार करते हैं हमारा काम है फाइनल में पहुंचना और वहां जीत दर्ज करना। लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक आप कितने भी रन बनाएं कितनी भी सेंचुरी ठोकें आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी।' सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, मैच मैनचेस्टर में 9 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, जो कि बर्मिंघम में खेला जाएगा। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन बनाए, जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 265 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित ने 103 जबकि केएल राहुल ने 111 रनों की पारी खेली।
IND vs SL ICC World Cup 2019 Rohit Sharma: आईसीसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने शनिवार (6 जुलाई) को 103 रनों की पारी खेली, जो इस विश्व कप में उनका पांचवां शतक था। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड अब रोहित के नाम दर्ज हो गया है, इससे पहले ये श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने नाम दर्ज था, जिन्होंने एक विश्व कप में चार सेंचुरी जड़ी थी। रोहित ने मैच के बाद कुछ ऐसी बातें कहीं जो साबित करती हैं कि वो रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलते हैं।
देखिए क्या हुआ जब रोहित और विराट 87 साल की एक महिला चारूलता प्रगया से मिलने पहुँचे
IND VS ENG ICC WORLD CUP 2019: भारत की हार से बौखलाए वकार यूनिस, लगाया ये बड़ा इल्जाम
IND VS ENG ICC WORLD CUP 2019: भारत की हार से बौखलाए वकार यूनिस, लगाया ये बड़ा इल्जाम
रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए और मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हर दिन क्रिकेट में नया दिन होता है। मैं जब खेलने जाता हूं तो इस माइंडसेट से जाता हूं जैसे मैंने इससे पहले कोई मैच खेला ही नहीं, कोई सेंचुरी नहीं जड़ी।' रोहित से मैच के बाद पूछा गया कि क्या वो इन पांच शतकों को अपने दोहरे शतकों से ऊपर रखेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'अगर हम वर्ल्ड कप जीत जाते हैं तो हां, अगर नहीं तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। क्योंकि वर्ल्ड कप जीतना सबसे ज्यादा जरूरी है।'
रोहित ने कहा, 'क्रिकेटर के तौर पर हमारा काम है अपनी जिम्मेदारी को निभाना। हम सब वर्ल्ड कप का इंतजार करते हैं हमारा काम है फाइनल में पहुंचना और वहां जीत दर्ज करना। लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक आप कितने भी रन बनाएं कितनी भी सेंचुरी ठोकें आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी।' सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, मैच मैनचेस्टर में 9 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, जो कि बर्मिंघम में खेला जाएगा। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन बनाए, जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 265 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित ने 103 जबकि केएल राहुल ने 111 रनों की पारी खेली।

Post a Comment