INDvNZ: पत्नी ने बताया सेमीफाइनल में हार के बाद कैसी थी रवींद्र जडेजा की स्थिति

भारतीय टीम को आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धौनी ने अर्धशतकीय पारी लेकिन दोनों ही टीम की हार को टाल ना सके। भारतीय टीम का विश्व कप अभियान खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने बताया है कि न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में करीबी मैच हारने के बाद भारतीय ऑलराउंडर जडेजा का दिल टूट गया था।







बता दें कि न्यूजीलैंड से मिले 240 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने पहले तीन विकेट मात्र 5 रन पर गंवा दिए थे। 100 रन से पहले टीम के छह विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए। उनके साथ महेंद्र सिंह धौनी क्रीज पर मौजूद थे। यहां से उन्होंने टीम इंडिया की पारी को संभाला और 59 गेंदों पर 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दोनों के साझेदारी के दम पर भारत जीत के काफी करीब आ गया था।

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए रिवाबा जडेजा ने बताया उनके पति हार के बाद काफी दुखी थे। वो बार-बार कहते रहे कि अगर मैं आउट ना होता तो टीम को जिता सकता था। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप जीत के इतने पास आकर हारते हो तो यह दिल तोड़ने वाला पल होता है।

सेमीफाइनल में रविंद्र जडेजा की शानदार पारी पर रिवाबा ने कहा कि, 'मैं उनकी ऐसी पारी से बिल्कुल आश्चर्यचकित नहीं है।' उन्होंने भारत के लिए हमेशा ही बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने जडेजा के 2013 में चैंम्पियन ट्रॉफी फाइनल में किए प्रदर्शन को भी याद किया। बता दें कि चैंम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविंद्र जडेजा को बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन की वजह से मैच ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़ें - INDVSL ICC WORLD CUP 2019 HBD DHONI: धौनी को जन्मदिन की बधाई देने को लेकर रोहित  शर्मा ने         प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये मजेदार बयान
                
               IND VS ENG ICC WORLD CUP 2019: भारत की हार से बौखलाए वकार यूनिस, लगाया ये बड़ा इल्जाम
                 वीडियो

No comments