Kia Motors: 22 अगस्त को लॉन्च होगी Seltos SUV, ये हो सकती है कीमत

किया मोटर्स (Kia Motors) की पहली कार सेल्टोस (SUV Seltos) लॉन्च के लिए तैयार है, भारत में इसे 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस कार से पर्दा उठाया था। cardekho.com के मुताबिक इस कार की बुकिंग जुलाई के मध्य से शुरु होगी।

यहां हो सकती है बुकिंग
किया सेल्टोस को शोरूम के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी बेचा जा सकता है। कंपनी ने सेल्टोस एसयूवी के लॉन्च तक देश के 160 शहरों में 265 टचपॉइंट शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना 2020 तक 300 और 2021 तक 350 टच पॉइन्ट शुरू करने की भी है। 









इन कारों से होगा मुकाबला
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर एवं डस्टर और निसान किक्स से होगा। वहीं, कीमत के मोर्चे पर यह टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के शुरूआती वेरिएंट को भी टक्कर दे सकती है। कार की कीमतों से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है।

ये हो सकती हे कीमत
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। किया मोटर्स, सेल्टोस एसयूवी को 8 सिंगल टोन और 5 ड्यूल टोन कलर विकल्प में पेश करेगी।

ये होंगे फीचर्स
फीचर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, हैड अप डिस्प्ले, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्योरिफायर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट एसी वेंट दिए गए हैं।


          

No comments