अमेरिका से आते ही मोदी ने दिल्ली में तोड़ी चुप्पी, बोले...

अमेरिका में अपना दौरा खत्म कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारत वापस लौट आए। इस अवसर पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी चल रही थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही भाजपा नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। ढोल नगाड़ों से उनका सम्मान और स्वागत किया गया। इस दौरान मोदी भी उत्साहित हो गए और उन्होंने भी चुप्पी तोड़कर बड़ा बयान दे दिया।

Google Image

अमेरिका में कई कार्यक्रमों में लिया भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत की हाउडी मोदी से की थी जो ह्यूस्टन में आयोजित किया गया था। उनके साथ ट्रंप ने भी शिरकत की थी। शुक्रवार को मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी दुनिया को संबोधित किया था। उन्होंने इस दौरान भारत के लक्ष्य से लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई थीं।

Google Image

जानें अमेरिका से लौटते ही क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से दिल्ली लौटते ही शनिवार को चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने हवाई अड्डे पर अपने स्वागत से गदगद होकर कहा कि पिछले पांच वर्षों में दुनिया के मंच पर हमारे देश के लिए प्यार और उत्साह बहुत बढ़ा है। उन्होंने पालम हवाई अड्डे पर जनसमूह से कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी के दोनों दलों के सदस्य पहुंचे थे, ये बहुत बड़ी बात थी। मोदी ने इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया।
दोस्तो आपको क्या लगता है मोदी ने देश का नाम बढ़ा दिया है या नहीं, कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें। हर अपडेट के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।।
(न्यूज सोर्स- abpnews.abplive.in)

No comments