Bigg Boss 13: गेम के लिए पारस ने की सारी हदें पार रियल गर्लफ्रेंड को लगा गहरा सदमा
बिग बॉस 13 में इन दिनों पारस छाबड़ा की चर्चा अधिक हो रही है। घर के अंदर से लेकर बाहर तक। पारस अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। शहनाज गिल के साथ घर के अंदर शुरू उनका लव और हेट का रिश्ता शो के लिए टीआरपी का काम कर रहा है।
इन सबको लेकर हाल ही में घर के बाहर मौजूद पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने सबके सामने पहले ये आकर कहा कि ये सब पारस का गेम प्लान है।

Bigg Boss 13
वह उनके साथ हैं। लेकिन अब पारस ने घर के अंदर ऐसी हरकत कर दी है कि आकांक्षा का दिल बुरी तरह से टूट गया है। एक वेबसाइट से बातचीत में आकांक्षा ने पारस की असलीयत सामने लाई है।

ब्रेकअप करना चाहते हैं
पारस अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा के बारे में बात करते हुए आरती सिंह और दलजीत कौर से कहते हैं कि वो ब्रेकअप करना चाहते हैं लेकिन आकांक्षा भावुक हैं , इस वजह से वह कभी उससे कह नहीं पाते हैं।

मैं यह सुनकर काफी परेशान हूं।
इस पर आकांक्षा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी चौंकाने वाला है। मैं इसे सुनकर काफी परेशान हूं मैं ऐसी इंसान नहीं हूं। मैं कुछ भी सुनकर रोना शुरू कर दूं ऐसा कतई नहीं है।

परिवारवालों और दोस्तों के लगातार फोन आ रहे हैं
वह आगे कहती हैं कि मैं बहुत मजबूत लड़की हूं। मैंने हमेशा पारस का सपोर्ट किया है। जो लोग मुझे और पारस को एक साथ जानते हैं उन्हें पता है मैं कैसी हूं। मेरे परिवारवालों और दोस्तों के लगातार फोन आ रहे हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि किसी ने मुझसे सवाल नहीं किया।

पारस का ये गेम है
वह आगे बताती हैं कि पारस के दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि उसको ज्यादा गंभीर मत लो। वो कुछ भी बोल देता है। मेरे दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि आकांक्षा तुम तो ऐसी नहीं हो। तुम दुनिया को रुला दो। तुम रोने वालों में से तो नहीं लगती हमको। शायद पारस का ये गेम है।
Post a Comment