सबसे कम उम्र में आईआईटी के प्रोफेसर बनने वाले बिहार के तुलसी को नौकरी से निकाल दिया गया है। भौतकी के शिक्षक रहे तुलसी, आईआईटी मुंबई में नौकरी कर रहे थे। आपको बता दें तुलसी अपने खराब स्वास्थ्य के कारण वे पिछले 4 साल से छुट्टी पर थे।
मुंबई आईआईटी में अध्यापन कर रहे तुलसी को मुंबई की जलवायु रास नहीं आ रही थी। तुलसी ने मुंबई से दिल्ली तबादला करने की गुजारिश की थी। लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने के कारण तबादला नहीं हो सका। इस कारण उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। बता दें कि उन्होंने राष्ट्रपति, पीएम और गृहमंत्री से विशेष परिस्थिति में आईआईटी में भी तबादले का प्रावधान लागू करने की मांग की है।
महज नौ साल की उम्र में पास की थी बोर्ड की परीक्षा : आपको बता दें कि तुलसी ने सबसे कम उम्र में दसवीं, BSC, MSC की डिग्री हासिल की है। महज 22 साल की उम्र में उन्होंने IISC से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।
Post a Comment