Google
सबसे कम उम्र में आईआईटी के प्रोफेसर बनने वाले बिहार के तुलसी को नौकरी से निकाल दिया गया है। भौतकी के शिक्षक रहे तुलसी, आईआईटी मुंबई में नौकरी कर रहे थे। आपको बता दें तुलसी अपने खराब स्वास्थ्य के कारण वे पिछले 4 साल से छुट्टी पर थे।

Google
मुंबई आईआईटी में अध्यापन कर रहे तुलसी को मुंबई की जलवायु रास नहीं आ रही थी। तुलसी ने मुंबई से दिल्ली तबादला करने की गुजारिश की थी। लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने के कारण तबादला नहीं हो सका। इस कारण उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। बता दें कि उन्होंने राष्ट्रपति, पीएम और गृहमंत्री से विशेष परिस्थिति में आईआईटी में भी तबादले का प्रावधान लागू करने की मांग की है।

Google
महज नौ साल की उम्र में पास की थी बोर्ड की परीक्षा : आपको बता दें कि तुलसी ने सबसे कम उम्र में दसवीं, BSC, MSC की डिग्री हासिल की है। महज 22 साल की उम्र में उन्होंने IISC से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।