सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'तू कानून से बच सकता है हमसे नहीं
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मामला काले हिरण शिकार से संबंधित है. ये धमकी सोशल मीडिया जरिए दी गई है. यह धमकी गैरी शूटर नाम की प्रोफाइल के जरिए स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्रुप ‘सोपू’ पर दी गई है. इस पोस्ट को प्रोफाइल से हटा दिया. लेकिन तब तक पोस्ट वायरल हो चुका था. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
Third party image reference
जिस पोस्ट पर धमकी दी गई है उसके साथ सलमान खान की एक चर्चित तस्वीर शेयर की गई है जिसे रेड कलर से क्रॉस कर दिया गया है. यूजर ने पोस्ट में लिखा, "सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू अदालत में तू दोषी है."
Third party image reference
सलमान खान, जो 1998 के काले हिरण के अवैध शिकार मामले में आरोपी हैं. उनके शुक्रवार को जोधपुर की एक अदालत में पेश होने की उम्मीद है. बता दें इससे पहले 2018 में जोधपुर कोर्ट में ही लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक गैंगस्टर ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी.
Third party image reference
इससे पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी. इसके पीछे एक वजह भी है. राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है. सलमान खान पर काले हिरण को मारने के जो आरोप लगे हैं, उनका मुकदमा भी बिश्नोई समाज ही लड़ रहा है.
News Source : UC News



Post a Comment