LOC पर तोपें तैनात करते ही पाकिस्तान के लिए आ गयी बड़ी खुशखबरी, अब ब्रिटेन ने...

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। दुनियाभर के बड़े नेताओं ने मोदी सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस फैसले का जमकर विरोध किया। भारत में उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे दिग्गज नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध किया। इसके बावजूद मोदी सरकार अपने उद्देश्य में सफल रही।
गूगल
पाकिस्तान ने एलओसी पर तैनात की तोपें
कश्मीर मामले पर पाकिस्तान ने कई देशों से समर्थन मांगा। लेकिन पाकिस्तान को सिर्फ निराशा हाथ लगी। यहाँ तक की अमेरिका जैसे बड़े देश ने भी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया। इसके बाद जब पाकिस्तान ने कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाया तो वहाँ भी पाकिस्तान को समर्थन नहीं मिला। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को शिमला समझौता की याद दिला दी। साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने से इंकार कर दिया। ऐसे में पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी तोपें तैनात कर दी। साथ ही अपने अग्रिम एयरबेस पर फाइटर प्लेन भी तैनात कर दिया।
गूगल
ब्रिटेन से आयी बड़ी खुशखबरी
एलओसी पर तोपें तैनात करते ही पाकिस्तान के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गयी। दरअसल अब ब्रिटेन के सांसद इवान लेविस ने ब्रिटेन सरकार से कश्मीर विवाद पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने का आग्रह किया है। साथ ही इवान लेविस ने कश्मीर विवाद को एक ऐतिहासिक दायित्व बताया है। ऐसे में अगर ब्रिटेन सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार होता है तो मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सोर्स- ज़ी न्यूज़ डॉट कॉम


Post a Comment