इन कुत्तों की मदद से मारा गया था दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी लादेन, जानिए पूरी कहानी
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारे जाने की कहानी तो सबको पता है मगर कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि लादेन को मरवाने में एक विशेष नस्ल के कुत्ते की बड़ी भूमिका थी। अमेरिका ने 2011 में ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।Third party image reference
एनडीटीवी और न्यूज 18 के मुताबिक आतंकी ओसामा को मार गिराने के लिए अमेरिकी सील कमांडो को काम पर लगाया गया था मगर इनकी मदद के लिए दुनिया की सबसे बेहतर नस्ल के कुत्ते भी थी। सील कमांडो के साथ ही बेल्जियन मालिनोइज कुत्ते भी इस मिशन में शामिल थे।
Third party image reference
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लादेन को पकडऩे और उसे मारने के लिए पीछे इन कुत्तों का भी हाथ था। लादेन की लोकेशन तलाशने में इन कुत्तों ने ही नेवी सील की मदद की थी।
ये कुत्ते इतने बेहतरीन माने जाते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में भी इनकी मदद ली जाती है। ये कुत्ते घर व्हाइट हाउस की रखवाली भी करते हैं।
Third party image reference
इन कुत्तों को हाल में मध्य प्रदेश पुलिस की डॉग स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी एपी सिंह बघेल ने कहा कि डॉग स्क्वॉड में जर्मन शेफर्ड व डॉबरमैन के साथ दो बेल्जियन मालिनोइज को भी शामिल किया गया है। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बेल्जियन मालिनोइज ब्रीड के खोजी कुत्ते को खरीदा है।
Third party image reference
माना जा रहा है कि कुत्ते डॉग स्क्वॉड के लिये काफी मददगार साबित होंगे क्योंकि इनके सूंघने और काम करने की ताकत बहुत जबर्दस्त मानी जाती है। बघेल ने कहा कि इन कुत्तों के लिए नौ महीने के ट्रेनिंग का कोर्स बनाया जा रहा है। इन कुत्तों के ट्रेनिंग पर करीब एक लाख रुपये खर्च होंगे।
Third party image reference
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ ने इसे पिछले हफ्ते एक निजी ब्रीडर से खरीदा है। अब इसे इस तरह ट्रेन किया जा रहा है जिससे मेट्रो और एयरपोर्ट पर फिदायीन हमलों को नाकाम किया जा सके। सीआईएसएफ ने इसे बेंगलुरु स्थित डॉग ट्रेनिंग सेंट्रर में 10 महीने के लिए ट्रेनिंग के लिए भेज दिया है।
दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट दोनों ही स्थानों की सिक्योरिटी सीआईएसएफ संभालती है। ऐसे में इन जगहों पर विस्फोटकों से लैस फिदायीन हमलावरों को पकड़वाने में यह कुत्ता काफी मदद करेगा।
Third party image reference
अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले भी इस ब्रीड के कुत्ते उस विशेष टीम का हिस्सा थे, जो दिल्ली में सुरक्षा जांच के लिए आए थे। सेना की टीम में भी इन नस्ल के कुत्तों को शामिल किया गया है।
दोस्तों, इस दिलचस्प खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपने दोस्तों व परिचितों को भी पढ़ाएं। साथ ही रोचक खबरों के लिए मुझे फॉलो करना न भूलें।
News Source : UC News





Post a Comment