एकदम शानदार लुक वाला यह सस्ता स्कूटर है भारत में लॉन्च होने को तैयार, कीमत होगी बस इतनी वो भी शानदार MILAGE के साथ





जी हाँ भारत में अप्रिलिया जल्द ही अपने लोकप्रिय स्कूटर SR 150 को नए बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। स्कूटर के बीएस-6 मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपये से शुरू होगी वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.14 लाख रुपये होगी। आपको बता दें की SR 150 स्कूटर के साथ कंपनी अपने दूसरे स्कूटर मॉडल को भी बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।

साइकिल के दाम में लॉन्च हुआ HERO का ये स्कूटर, माइलेज दमदार

सभी नए मॉडल की कीमत आप ऊपर दी गई तस्वीर मर देख सकते है। बीएस-6 उत्सर्जन नियम भारत में 2020 के अप्रैल माह में लागू होने वाला है। तो ऐसे में सभी कार व बाइक कंपनिया मॉडल को बीएस-6 इंजन से अपग्रेड कर रही है। SR 150 स्कूटर को भारत में खास तौर पर इसके दमदार परफॉरमेंस की वजह से पसंद किया जाता है।




इस स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर के 125सीसी मॉडल को भी भारत में लॉन्च किया था। SR 150 स्कूटर का इंजन 10.25 बीएचपी का पावर 11.5 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम है। वही SR 125 स्कूटर का इंजन थोड़ा कम पावरफुल है।




SR 125 स्कूटर का इंजन 9.4 बीएचपी का पावर 8.2 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। दोनों ही स्कूटर का डिज़ाइन एक तरह ही है लेकिन इनके इंजन ही इन्हें अलग बनाने का काम करते है। दोनों ही स्कूटर को खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।




SR 125 और SR 150 स्कूटर में 14 इंच के एलाय व्हील देखने को मिलते है। भारत में SR 125 स्कूटर का मुकाबला मुख्य रूप से होंडा एक्टिवा 125, हीरो डेस्टिनी 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 जैसे स्कूटर से होता है। वही SR 125 स्कूटर को सीधी टक्कर देने वाला अभी कोई स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद नही है।

Source - www.ucnews.in

                
                 वीडियो



No comments