ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत 'टिक-टॉक' स्टार्स, नंबर 1 है सबकी फेवरेट
Friends टिक टॉक एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन हैं और इसको भारत में भी बहुत अधिक यूज़ किया जाता है। आजकल टिकटॉक में वीडियोस बनाने वाले लोगों को सेलेब्रिटी की तरह ट्रीट किया जाता है और इनका स्टारडम भी किसी एक्टर की तरह ही है तो आइये जानते हैं इन सबसे खूबसूरत टिक टॉक स्टार्स के बारे में-
5- Aashika Bhatia
यह एक अभिनेत्री हैं जो की टिक टॉक वीडियोस बना कर अधिक पॉपुलर हो गईं हैं। यह सिर्फ 19 वर्ष की हैं और इतनी कम उम्र में ही इन्होने बहुत अधिक पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। इनका जन्म 15 दिसंबर को दिल्ली में हुआ था। इन्होने टीवी शोज से अपने करियर की शुरआत की थी और सलमान खान की मूवी प्रेम रतन धन पायो में राजकुमारी राधिका का किरदार भी निभा चुकीं हैं।
जान्हवी कपूर के इस BELLY डांस को देखकर यूजर्स देने लगे ये सलाह, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो
4- Mrunal Panchal
यह एक बहुत ही क्यूट टिक टॉक स्टार्स हैं जिनको यंगस्टर्स बहुत पसंद करते हैं और यह इंस्टाग्राम में भी बहुत अधिक पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम में यह मेक अप से रेलेटेड वीडियोस डालती हैं और मेकअप टिप्स देती हैं जिन्हे इनके फैंस बहुत पसंद करते हैं।
3- Avneet Kaur
यह एक टीवी अभिनेत्री है जिनको सबसे अधिक लोकप्रियता टिकटॉक के ज़रिये ही मिली है। इन्होने डांस रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर टीवी सीरियल में कार्य करने लगी थीं। यह 18 वर्ष की हैं और बहुत अधिक पॉपुलर हैं। इनको इंस्टाग्राम में भी बहुत अधिक फॉलो किया जाता है।
2- Jannat Zubair Rahmani
यह एक टीवी अभिनेत्री हैं जिहोने कुछ मूवीज में भी छोटे पर अहम् किरदार निभाएं है। इनकी उम्र सिर्फ 17 वर्ष है और इनकी पॉपुलैरिटी इस उम्र में भी बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है। इंस्टाग्राम में इनके 12 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो की कई अभिनेत्रियों के भी नहीं हैं।
1- Garima Chaurasia
बहुत ही कम समय में टॉप टिकटॉक स्टार्स में जानी जाने वाली इस स्टार को टिक टॉक में बहुत अधिक पसंद किया जाता है। इनके सिर्फ एक ही वीडियो ने इंटरनेट में खलबली मचा दी थी। इंस्टाग्राम में भी इनको बहुत फॉलो किया जाता है और इनकी खूबसूरत तस्वीरें सभी को पसंद आती हैं।
आपको कौन सी टिक टॉक स्टार सबसे अधिक पसंद है वह अप हमें कमेंट में बताएं।
Post a Comment